राज्यमंत्री ने किया क्रय केंद्र का निरीक्षण, खरीद बढ़ाने का दिया निर्देश
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
खाद्य व रसद विभाग के राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने मंगलवार को सुबह लखनऊ से वाराणसी जाते समय फूलपुर स्थित गेंहू क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण कर किसानों से जानकारी ली और सचिव को खरीद बढ़ाने के निर्देश दिए।राज्यमंत्री सुबह 11 बजे गेंहू क्रय केंद्र पिंडरा पहुंचे और वहां उपस्थित किसानों से मिलकर गेंहू बेचने के दौरान आने वाली समस्या को पूछा, किसानों ने क्रय केंद्र की स्थिति को संतोषजनक बताया।

मंत्री ने उपस्थित किसानों को माला पहनाकर कर स्वागत भी किया। इस दौरान किसानों ने जर्जर क्रय केंद्र के भवन को नए सिरे से बनवाने की मांग की। जिसपर उन्होंने अधिकारियों से बात कर समस्या समाधान का आश्वसन दिया। आधे घंटे तक केंद्र पर रहे राज्यमंत्री ने अब तक की हुई खरीद के बाबत सचिव इंदुप्रताप सिंह से ली। सचिव द्वारा बताया गया है 9 अप्रैल से खरीद शुरू हुई है और 5 किसानों से 198 कुंतल गेंहू की खरीद अब तक हो चुकी है। जिसमें अभी किसानों का भुगतान नही हो पाया है।

जिसपर राज्यमंत्री ने किसानों से सम्पर्क कर खरीद बढ़ाने व भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इस दौरान राज्यमंत्री ने किसान जगदीश सिंह, गया पटेल, माहेश्वरी सिंह व ओमप्रकाश सिंह समेत दर्जनभर किसानों को सम्मानित किया। निरीक्षण के दौरान आरएम विपणन सुनील भारती, आरएम पीसीएफ भूपेंद्र सिंह, एडीओ सहकारिता प्रियंका चौबे समेत अनेक अधिकारी रहे।








