लखनऊ : परीक्षा में नकल करते पकड़े गए पूर्व आईपीएस राजेश कुमार
लखनऊ।
तहलका 24×7
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि में बृहस्पतिवार को उड़ाका दल ने एलएलबी की परीक्षा में पूर्व आईपीएस को नकल करते पकड़ा। आरोप है कि बुधवार को भी परीक्षा में उन्हें नकल करते पकड़ा गया था लेकिन बाद में विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह मामला दबा दिया। लगातार दूसरे दिन पकड़े जाने पर मामला सामने आ गया।

नकल के आरोप में पकड़े जाने वाले परीक्षार्थी का नाम राजेश कुमार बताया जा रहा है जो भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हैं। विश्वविद्यालय में इसी वर्ष शुरू हुए एलएलबी तीन वर्ष पाठ्यक्रम में उन्होंने प्रवेश लिया है। परीक्षा नियंत्रक भावना मिश्रा ने बताया कि नकल करते पकड़े जाने के परीक्षार्थी राजेश कुमार की कॉपी सील कर दी गई और उन्हें दूसरी कॉपी दे दी गई थी। उन पर नकल के नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है।








