लायंस क्लब द्वारा किया गया पौधारोपण
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार के सदस्यों ने रविवार को नोनहट्टा मोहल्ला स्थित दयानंद बाल विद्या मंदिर में अध्यक्ष मनीष अग्रहरि के नेतृत्व में पौधारोपण किया। इस मौके पर छात्र छात्राओं को पौधारोपण से होने वाले फायदे और पर्यावरण के लिए वृक्षों की उपयोगिता के बारे में बताया गया।

अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने कहा कि पेड़ पर्यावरण को संतुलित करते हैं। पेड़ लगाने से प्रदूषण कम होता है और ऑक्सीजन की मात्रा पर्याप्त रहती है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। इस मौके पर सदस्यों और छात्र छात्राओं ने नारियल, नीम, कटहल, अशोक, आम, अमरूद आदि के पौधों का रोपण किया। छात्रों ने इसकी देखभाल की जिम्मेदारी ली। अंत में कार्यक्रम संयोजक रितेश आर्य ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय प्रबंधक विनोद आर्य ने संस्था के प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम में संस्था के पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल, सचिव मनोज पांडेय, कोषाध्यक्ष पवन साहू, अंकित गुप्ता रोमिल, अनिमेष अग्रहरि, शिम प्रकाश अग्रहरि समेत विद्यालय स्टाफ और छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।