लायंस क्लब ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नगर के दादर बाई पास स्थित वेदांता हॉस्पिटल में बुधवार को लायंस क्लब शाहगंज स्टार के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 245 मरीजों की निःशुल्क चिकित्सकीय जांच हुई और दवाएं दी गई। शिविर में वाराणसी के एपेक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल से आए डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की।

संस्था के अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने बताया कि लायंस क्लब शाहगंज स्टार की देखरेख में एपेक्स वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से हॉस्पिटल में स्वास्थ्य चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित हुआ। शिविर में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अकदस मुमताज़, स्पाइन एवं ऑर्थो सर्जन डॉ. विष्णु पाणिग्रही, यूरॉलॉजिस्ट डॉ. पुनीत कुमार, नेफ़रोलॉजिस्ट डॉ. निवेदिता पंडित, कैंसर विशेषज्ञ हेमेटोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक मौर्या ने मरीजों को परामर्श दिया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. ज्ञानचंद चित्रवंशी ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रूपेश जायसवाल, राजपत जायसवाल, प्रवीण श्रीवास्तव, मनोज पांडे, सुरेंद्र तिवारी, रविकांत जायसवाल और दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।