लूट के आरोपियों की तलाश में पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
कोतवाली क्षेत्र के बड़ौना, बाबू का पूरवा गांव पास बाइक सवार दो की संख्या में बदमाशों ने बुधवार को दिल्ली से कमाकर लौट रहे युवक से 92 रुपये से भरा बैग छीन कर भाग निकले। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों तक पहुंचने की जुगत में लगी है। शाहगंज से बड़ागांव के बीच लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। एक तरफ बदमाशों का सुरागकसी के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह लूट घटना से साफ इंकार कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक सरपतहां थाना क्षेत्र के भैसौली गांव निवासी चंद्रपाल उपाध्याय पुत्र बाबूराम गुरुवार की सुबह दिल्ली से कमाकर कैफियत ट्रेन से घर जाने के लिए शाहगंज पहुंचा। यहां से आटो रिक्शा पर सवार होकर घर के लिए निकला था। बाबू का पूरवा गांव के पास आटो पहुंचा ही था कि पीछे से आकर काली पल्सर सवार दो बदमाशों ने आटो में बैठे चंद्रपाल का 92 हजार रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले।

सूचना पर पुलिस हरकत में आई और बदमाशों की तलाश में जुट गई। पुलिस सुरागकसी के लिए स्टेशन से बड़ागांव तक लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नही लग सका है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कोई लूट की घटना नही हुई है।