लोकतंत्र के महा पर्व पर बेहतर राष्ट्र निर्माण और अपने भविष्य के लिए वोट अवश्य करें
अंजू रवि वर्मा
संपादक
तहलका परिवार
सुधी पाठकों,
देश में इस वक्त लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। हर नागरिक अपने भविष्य की दिशा तय करने के लिए अपना प्रतिनिधि चुनने की प्रक्रिया में है। 25 मई को इस महापर्व का छठां चरण है, जिसमें जौनपुर जिले और इससे लगायत इलाकों में मतदान होना है।

तहलका परिवार हमेशा की तरह इस चुनावी महापर्व से जुड़ी जरूरी खबरों को आपके लिए लाता रहा और परिणाम वाले दिन भी इस कवायद को बरकरार रखा जाएगा। चूंकि मसला देश के भविष्य और मुखिया के चुनाव का है, इसलिए यह जरूरी है कि हर एक नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे, मतदान करे और इस महायज्ञ में अपनी समिधा डाले।

तहलका 24×7 और राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र तहलका संवाद परिवार की आप सभी से अपील है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। सही प्रत्याशी को वोट दें। किसी प्रकार के प्रलोभन में ना पड़ें। चुनाव की शुचिता को ठेस पहुंचाने की कोशिश करने वालों के बारे में प्रशासन को सूचित करें। आपका यह प्रयास हमारे देश की आगामी दिशा तय करेगा। आपका एक वोट इस लोकतंत्र की नींव को और सुदृढ़ करेगा।
शुभकामनाओं के साथ….








