26 C
Delhi
Thursday, November 6, 2025

वक्फ कानून पर अफवाहों को दूर करने के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने बनाई रणनीति

वक्फ कानून पर अफवाहों को दूर करने के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने बनाई रणनीति

नई दिल्ली। 
तहलका 24×7
               वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर भाजपा नित्य नई रणनीति तैयार कर रही है।भाजपा को भले ही मुस्लिम मतदाताओं की परवाह न हो, लेकिन टीडीपी, जेडीयू, आरएलडी और चिराग पासवान की एलजेपी को मुस्लिम वोट की जरूरत है। जिस तरह से विरोधी पार्टियां उन्हें निशाने पर ले रहीं, उसे देखकर वो सहमे और डरे जरूर हैं।विपक्ष और कुछ मुस्लिम संगठन, जिनमें ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से लेकर जमियत उलेमा-ए-हिंद और जमात-ए-इस्लामी हिंद जैसे अहम संगठनों ने वक्फ कानून में संशोधन के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
इसको देखते हुए अब भाजपा भी इससे फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए रणनीति तैयार कर रही है। बहरहाल अब इस स्थिति को देखते हुए आरएसएस का एक धड़ा वक्फ संशोधन कानून 2025 को लेकर आम सहमति बनाने में भाजपा की मदद करने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साखा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने वक्फ कानून को लेकर देशभर में फैली भ्रांतियों और अफवाहों को दूर करने में भाजपा की मदद करने का निर्णय लिया है। क्योंकि विपक्ष और मुस्लिम संगठन ये आरोप लगाने में जुटे हैं कि मोदी सरकार का मकसद सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाना और हिंदुत्व की विचारधारा लागू करना है।
नीतीश कुमार की जेडीयू से लेकर चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी, जयंत चौधरी की आरएलडी, चिराग पासवान की एलजेपी और जीतनराम मांझी की हम पार्टी ने इसमें भाजपा की मदद की है। विपक्ष इन दलों पर हमलावर है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने वक्फ कानून से मुसलमानों को होने वाले फायदे गिनाने के लिए देशभर में 100 प्रेस कॉन्फ्रेंस और 500 सेमिनार करने का ऐलान किया है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अध्यक्ष इंद्रेश कुमार ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की। कार्यक्रम में वक्फ पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल और आरएसएस संपर्क प्रमुख रामलाल भी शामिल हुए।
वक्फ संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस और विपक्ष की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि नया वक्फ कानून संसद से पारित हो गया और अब यह कानून बन गया है। अगर विपक्षी दलों को इसका विरोध करना था तो उसके लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनानी चाहिए थी, ना कि लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति नमाज पढ़कर जा रहा था उसने वक्फ कानून का समर्थन किया, इसलिए उसे मारा गया। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में लोगों के साथ मारपीट की गई। राहुल गांधी की सभा में एक व्यक्ति वक्फ कानून का समर्थन कर रहा था इसलिए उसके साथ मारपीट की गई। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून का विरोध तो सिर्फ सियासत की वजह से है। आम मुस्लिम को इससे फायदा होने वाला है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This