20.1 C
Delhi
Friday, January 30, 2026

वक्फ संशोधन अधिनियम बंगाल में नहीं होगा लागू : ममता बनर्जी

वक्फ संशोधन अधिनियम बंगाल में नहीं होगा लागू : ममता बनर्जी

कोलकाता।
तहलका 24×7
                पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में वक्फ (संशोधन) अधिनियम लागू नहीं किया जाएगा। कोलकाता में जैन समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि, दीदी यहां हैं, वह अल्पसंख्यक लोगों और उनकी संपत्ति की रक्षा करेंगी।
ममता ने कहा अगर हम साथ हैं, तो हम सब कुछ जीत सकते हैं, हम दुनिया को जीत सकते हैं। उन्होंने कहा मैं जानती हूं कि वक्फ अधिनियम के लागू होने से आप दुखी हैं। भरोसा रखें, बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे कोई बांटकर राज कर सके। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो बनर्जी ने लोगों से अपील की कि वे उन लोगों की बातों पर ध्यान न दें जो उन्हें राजनीतिक आंदोलन शुरू करने के लिए उकसाते हैं। मंगलवार को मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर हुई हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा बांग्लादेश की स्थिति देखिए।
पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में मंगलवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर कथित तौर पर पथराव किया गया और वाहनों में आग लगा दी गई। यह घटना जंगीपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर हुई, जहां दोपहर में बड़ी संख्या में लोग इस कानून को वापस लेने की मांग को लेकर एकत्र हुए थे।
बताते चलें कि वक्फ संशोधन अधिनियम मंगलवार 8 अप्रैल 2025 से देशभर में लागू हो गया है। केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी की है कि वक्फ अधिनियम को आठ अप्रैल से प्रभावी कर दिया गया है। वक्फ (संशोधन) विधेयक को 3 अप्रैल को लोकसभा ने पारित किया था और अगले दिन सुबह संसद के दोनों सदनों में मैराथन बहस के बाद राज्यसभा ने भी पारित कर दिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 19 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 19 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार शाहगंज, जौनपुर। एखलाक खान  तहलका 24x7      ...

More Articles Like This