वरुणा गार्डन में फन फेस्टिवल का हुआ भव्य आयोजन
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7 वरुणा गार्डन कैंपस में गणतंत्र दिवस पर आईडब्ल्यूसी ऑफ वाराणसी उदिता द्वारा एक फन फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमें घर में बनी चॉकलेट, बनारसी सूट, ज्वेलरी, घर की जरूरी चीजें, फूड स्टॉल तथा बच्चों द्वारा अनेक गेम्स के स्टॉल लगाए गए। जहां पर वरुणा गार्डन के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इनरव्हील की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आशा अग्रवाल द्वारा उत्सव का उद्घाटन तथा क्लब की अध्यक्ष चारुल अग्रवाल ने क्लब के कार्यों को सभी से सांझा किया। समाज को बेहतर बनाने के लिए क्लब के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का नेतृत्व श्वेता गुप्ता और संचालन क्लब की कोषाध्यक्ष श्रीमती संजुलिका सिन्हा ने किया।
कार्यक्रम के दौरान शुभम कुमार अग्रवाल, जीतेन्द्र कुमार सिन्हा, विक्रांत कुमार राय, कविता पाठक ममता सेठी, कुमकुम श्रीवास्तव, केशी सिंह, श्वेता मिश्रा आदि रहे।