वर्षों से सीवर समस्या का नहीं हुआ समाधान, जनप्रतिनिधियों के गैर जिम्मेदार रवैये से लोगों में रोष
# सड़क पर बहता गंदा पानी देख अकेले आदमी ने शुरू कराया काम, स्थानीयों ने ली राहत की सांस
चंदौली।
तहलका 24×7
जिले के नियामताबाद विकास खंड के जलीलपुर गांव में पानी निकासी की व्यवस्था न होने से गांव में वर्षों से जल भराव की समस्या है। गलियों में जमा सीवर के बीच आना-जाना लोगों की मजबूरी बन चुकी है। स्थानीय लोगों ने कई वर्षों से सैकड़ों बार ब्लॉक, तहसील और जिला प्रशासन से शिकायत की, धरना प्रदर्शन किया। जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई गई लेकिन पानी निकासी की समस्या से कोई निजात नहीं मिली।









