35.6 C
Delhi
Friday, April 19, 2024

वाराणसी : नकली गहनों के बदले लिया 85 लाख का लोन,

वाराणसी : नकली गहनों के बदले लिया 85 लाख का लोन

# 10 आरोपी गिरफ्तार, तीन बैंकों में किया फर्जीवाड़ा

वाराणसी।
मनीष वर्मा
तहलका 24×7
                काशी में बैंक की तीन शाखाओं में नकली सोना रखकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 85 लाख रुपये लोन लेने वाली तीन महिलाओं समेत दस आरोपियों को मंडुवाडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी ने पहले ही न्यायालय में समर्पण कर दिया है। एडीसीपी वरुणा जोन प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि रविंद्र सेठ ने विजय व प्रतीक के साथ मिलकर केनरा बैंक के खाताधारकों को सोना रखकर लोन दिलवाने को कहा। रविंद्र सेठ ने केनरा बैंक के लहरतारा शाखा व अर्दली बाजार में सोना जमाकर लोन लिया।

रविंद्र, प्रतीक और विजय प्रजापति ने फर्जी तरीके से लोगों को लालच देकर एकाउंट नंबर व आधार कार्ड लेकर केनरा बैंक की तीन शाखाओं से नकली सोना गिरवी रखकर रुपये निकाले। इसकी जानकारी बैंक को तब हुई जब उनका सुपर वैल्युएबल आया और सोने की जांच की। नकली सोने की जानकारी होते ही बैंक के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। उन्होंने मंडुवाडीह थाने में दो और कैंट में एक मुकदमा दर्ज दर्ज करवाया। एडीसीपी वरुणा जोन ने बताया कि इन दस गिरफ्तार आरोपियों में शिवनारायण यादव, अमित कुमार शर्मा निवासी थाना लक्सा, परदेसी बिंद थाना मंडुवाडीह, प्रतीक रस्तोगी थाना दशाश्वमेध, सागर कुमार मौर्या थाना भेलूपुर, राजेश कुमार मेहता थाना कोतवाली, लक्ष्मण सिंह, नेहा श्रीवास्तव, दिया प्रजापति थाना भेलूपुर, श्वेता जबेरी थाना चौक को गिरफ्तार किया गया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37039123
Total Visitors
479
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

कूटरचित दस्तावेज से लोन लेने का आरोपी गिरफ्तार

कूटरचित दस्तावेज से लोन लेने का आरोपी गिरफ्तार पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7               फाइनेन्स कम्पनी में...

More Articles Like This