वाराणसी : “22 में आएंगे अखिलेश” गाने की धुन पर ऑर्केस्ट्रा में मारपीट
# जमकर चले लाठी डंडे व पत्थरबाजी में सात लोग घायल
# सूचना मिलने के बाद भी नहीं पहुंची बड़ागांव थाने की पुलिस, महिला डांसर जान बचाकर भागी
वाराणसी।
मनीष वर्मा
तहलका 24×7
गोसाईपुर स्थित गांव में बहूभोज समारोह के दौरान ऑर्केस्ट्रा में जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्ष से सात लोग मारपीट में घायल हो गए। रात्रि कर्फ्यू के दौरान ऑर्केस्ट्रा के आयोजन और मारपीट की सूचना मिलने के बाद भी बड़ागांव थाने की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल-112 ने किसी तरह मामले को सुलझाया।

वहीं मारपीट घटना को लेकर किसी की तरफ से अभी तक कोई मुकदमा नहीं दर्ज कराया गया। ऑर्केस्ट्रा में जैसे ही महिला डांसर ने “22 में आएंगे अखिलेश” गाने की धुन पर थिरकना शुरू किया तो एक युवक ने डांसर के साथ छेड़छाड़ कर दी। इसे लेकर उपजा विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। मौके से डांसर सहित ऑर्केस्ट्रा कलाकार जान बचाकर भागे।

जानकारी के अनुसार, बड़ागांव थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव में मुन्ना यादव के भतीजे की शादी का बहूभोज समारोह और ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। नर्तकी ने नृत्य करना शुरू किया तो लगभग 12 बजे रात अनौरा गांव के एक युवक ने महिला नर्तकी का हाथ पकड़ लिया। यह देख मौजूद ऑर्केस्ट्रा संचालक सहित आयोजनकर्ता ने युवक को हिदायत दी तो मामला बिगड़ गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष से जमकर लाठी डंडे और पत्थरबाजी शुरू हो गई।

इस दौरान 20 से 25 की संख्या में आए युवकों ने ऑर्केस्ट्रा संचालकों को घेर लिया और मुन्ना यादव के घर पर पथराव शुरू कर दिया। मारपीट में प्रेमा देवी, पिंटू, किशन व सुरेश को चोटें आई तो वहीं दूसरे पक्ष से जेपी, लकी और एक अन्य युवक जख्मी हुआ। लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक चली मारपीट और पत्थरबाजी की घटना से बड़ागांव थाना प्रभारी और हरहुआ चौकी पुलिस अंजान बनी रही।









