30.1 C
Delhi
Sunday, June 23, 2024

विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
             जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के बच्चों को मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाॅ. गोरखनाथ पटेल तथा परियोजना कार्यालय के समग्र शिक्षा के निपुण सेल से आए आसना शुक्ल, अंकित तथा रोहित की उपस्थिति में 10 छात्र छात्राओं सम्मनित किया गया।
प्रथम स्थान पर आई आराध्या जलालपुर को दस हजार, अमन, खुटहन को साढ़े सात हजार, अपराजिता निवासी डोभी को पांच हजार, अनन्या निवासी मुगंराबादशाहपुर, रिया निवासी महराजगंज, अर्पिता यादव निवासी मुगंराबादशाहपुर, शिवम केराकत, अंशिका, धर्मापुर रु0 2500, संजना, केराकत,  कशिश रानी रामनगर को ढाई-ढाई हजार रुपये नगदी और निपुण मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके बाद परियोजना के निपुण सेल से आए सदस्यों के साथ बैठक की गई। जिसमें जनपद की डाटा एवं शिक्षक संदर्शिका आधारित शिक्षण कार्य, 100 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति, गुणवक्ता संकुल शिक्षकों बैठक, खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ साप्ताहिक बैठक, विद्यालयवार शैक्षिक प्रगति किए जाने पर विस्तार से चर्चा हुई।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया हमारे टास्क फोर्स बैठक दाता आधारित, गुणवत्ता युक्त सपोर्टिव सुपरविजन, निपुण लक्ष्य एप से एसेसमेंट के विद्यालय में 70 प्रतिशत बच्चे उपस्थिति हो। सायंकाल एक घण्टे सह शैक्षिक, अकादमिक तथा खेल कूद के कार्य कराए जा रहे, जिससे बच्चों की उपस्थिति में निरन्तर वृद्धि हो रही है।परियोजना के निपुण सेल से आए सभी सदस्यों के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सभागार में डाटा आधारित बैठक की गई, जिसमें निर्देश दिया गया कि किसी भी डाटा आधारित पेंडेंसी को एक सप्ताह में 100 प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाय। शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति के अन्तराल को आपसी संवाद कर निरन्तरता स्थापित किया जाय। विद्यालय स्तर पर निपुण लक्ष्य एप आंकलन सप्ताह वार किया जाय, जो बच्चे निपुण नही हों उन्हें कैसे निपुण किया जाय पर गुणवत्ता युक्त उपचारात्मक शिक्षण कर निपुण किए जाने पर बल दिया जाय।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

यूपी में 11 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले

यूपी में 11 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले लखनऊ। विजय आनंद वर्मा  तहलका 24x7                  उत्तर...

More Articles Like This