विद्युत बिल का 5.33 लाख वसूलकर सरकारी खाते में नहीं किए जमा, रिपोर्ट दर्ज
मिर्जापुर।
तहलका 24×7
बिजली विभाग के जेई और उसके सहयोगी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 7 लोगों का 5 लाख 33 हजार रुपए बिजली के बिल का पैसा लेने के बाद जमा न करने पर उपभोक्ताओं ने एसपी से इसकी शिकायत की। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मिर्जापुर के हलिया पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के आदेश पर बिजली विभाग के जेई और उसके सहयोगी पर मुकदमा दर्ज किया है।

थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के रहने वाले बलदेव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा को तहरीर देकर बताया कि निवर्तमान जेई सलमान अहमद उर्फ खान साहब वर्तमान समय में नरायनपुर उप केन्द्र पर नियुक्त हैं। आरोप है कि उनके सहयोगी रामबाबू मिश्र कुडियार थाना कोराव प्रयागराज है जो बिजली बिल का बकाया 29 मार्च को 1 लाख 96 हजार जेई के सहयोगी के रूप में लिया। इसी तरह हलिया के कुलदीप, संजय गिरी, नरेश दुबे, गुर्गी गांव के उमर अली वैधा गांव की मंजू से पैसा लिया था। कुल 7 लोगों से 5 लाख 33 हजार 500 रुपए लिए गए, लेकिन जमा नही किये।

आरोप है कि पैसा मांगने पर हीला हवाली और बाद में गाली गलौज करने लगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल में जुट गई हैं।हलिया थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बलदेव के तहरीर के आधार पर बिजली विभाग के जेई और उसके सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।








