विद्युत विभाग ने शिविर लगाकर 3.80 लाख रुपये वसूले
बीबीगंज, जौनपुर।
अनूप जायसवाल
तहलका 24×7
क्षेत्र के रामपुर गांव में विद्युत उपकेंद्र गुडबड़ी ने बिजली बिल राहत योजना के तहत शिविर का आयोजन किया। अवर अभियंता शंकरजी पटेल के नेतृत्व में आयोजित शिविर में 65 उपभोक्ताओं ने एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाते हुए अपने बकाया बिजली बिल जमा किए। शिविर से विद्युत विभाग ने कुल 3.80 लाख रुपये की राजस्व वसूली हुई।

अवर अभियंता श्री पटेल ने बताया कि उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने के लिए लगातार प्रेरित कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना से उपभोक्ता अपने बकाया बिलों का भुगतान कर छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर बलदाऊ यादव, लाइनमैन विवेक सिंह, लालवंश यादव, अमित प्रजापति, सुड्डन विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, सिद्धार्थ सिंह आदि उपस्थित रहे।








