विधानसभा क्षेत्र के बूथों का उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय ने विशेष अभियान के तहत रविवार को पिंडरा विस क्षेत्र के एक दर्जन बूथों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बूथों पर बीएलओ तैनात मिले। उन्होंने फूलपुर में 190 से 195 तथा पिंडरा में 218, 219, 221, का निरीक्षण कर बीएलओ व मतदाताओ को ज्यादा से ज्यादा फ़ॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में जुड़ने का आह्वान किया। वहीं मतदाता सूची से वंचित मतदाताओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

इस दौरान एसडीएम प्रतिभा मिश्रा, नायब तहसील राधेश्याम यादव व प्राची केसरवानी रहे।उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मतदाताओं ने निवासी होने के बावजूद डुप्लीकेट सूची में नाम आ जाने की शिकायत की। जिसपर निर्वाचन अधिकारी ने कहाकि किसी भी मतदाता का नाम नही कटेगा। जो विकल्प मांगे गए है वह दे दें, यदि बूथ स्तर पर कोई परेशानी हो तो एसडीएम से मिलें।

क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर रविवार को मतदाता सूची को प्रदर्शित किया गया।मॉनी, सुरही, औराव, कनकपुर समेत अनेक बूथों पर मतदाता सूची को देखने के लिए भीड़ दिखी। जमापुर प्राथमिक विद्यालय पर तैनात बीएलओ रागिनी सिंह ने बताया कि मेरे बूथ नंबर 177 की 100 फीसदी मैपिंग हुई है। किसी भी मतदाता का नाम सूची से नही कटा है। थाना गांव के बूथ संख्या 175 पर भी मतदाताओ की भीड़ दिखी।








