विवेचना में लापरवाही के चलते चोलापुर के दारोगा निलंबित
# बरथौली के ग्राम प्रधान पति की मौत का मामला
वाराणसी।
तहलका 24×7
बरथौली के ग्राम प्रधान पति की मौत और उसकी विवेचना में लापरवाही बरतने के आरोप में चोलापुर थाने के दरोगा हरि कृष्ण यादव को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने की है। डीसीपी ने चोलापुर के नए थानाध्यक्ष परमहंस गुप्ता को मामले में प्रभावी कार्रवाई का निर्देश दिया है।

चोलापुर थाना क्षेत्र के बरथौली गांव में 14 अगस्त को दो पक्षों में विवाद हुआ था। 15 अगस्त को मारपीट भी हुई थी। इसमें गंभीर रूप से घायल बरथौली की ग्राम प्रधान मुन्नी देवी के पति मंगरू राजभर की उपचार के दौरान 21 अगस्त को मौत हो गई थी। मामले में नामजद आठ आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। एक आरोपी व बरथौली निवासी नरेश यादव को गिरफ्तार किया गया था। थानाध्यक्ष चोलापुर ने बताया कि अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।








