विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर गोष्ठी एवं जांच शिविर का आयोजन
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7. विश्व कैंसर दिवस पर सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति एवं निफा जौनपुर द्वारा गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ में कैंसर जागरुकता गोष्ठी व निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।गोष्ठी को डॉ. मारिया शेख, डॉ. श्रुति पांडे, डॉ. मुन्ना पांडे ने संबोधित किया। गोष्ठी में डॉ. मरिया शेख ने शरीर में होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर के बारे में विस्तार से बताया, खासकर महिलाओं के स्तन कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर के लक्षण एवं सावधानी पर प्रकाश डाला।

ब्रेस्ट कैंसर के लिए स्वयं से डायग्नोज करने का तरीका भी बताया। उन्होंने कहा कि अर्ली स्टेज में कैंसर का इलाज सफलता पूर्वक हो सकता है। उपस्थित लड़कियों के जिज्ञासा का समाधान भी किया। डॉ. मुन्ना पांडे ने फेफड़ा एवं ओरल कैंसर के बारे में जानकारी दी। संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने इस वर्ष की थीम यूनाइटेड बाय यूनीक के बारे में बताते हुए कहा की इस अभियान का मकसद कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना, लोगों को कार्रवाई करने के लिए प्रोत्साहित करना तथा बदलाव लाने के नए तरीकों की खोज करना है।

उन्होंने कहा इस बार बजट में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की दवा की कीमत कम होने की घोषणा हुई है और सभी अस्पतालों में कैंसर केयर सेंटर बनने से पीड़ितों का इलाज आसानी से संभव हो पाएगा।शिविर में कई महिलाओं ने अपनी कहानी साझा की जिसमें मुख्य रूप से कवेली निवासी काजल जिसके बच्चे को ल्यूकेमिया की शिकायत थी। शिविर में दर्जनों महिलाओं की निःशुल्क जांच कर सामान्य बीमारियों की दवा दी गई। साथ ही साथ महिलाओं, किशोरियों में जागरूकता लाने हेतु प्रश्न उत्तर सेशन को भी रखा गया।

सही जवाब देने वाली बच्चियों को संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह के द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमें मुख्य रूप से रोशनी मौर्य, वर्तिका, पूजा मौर्य, अंतिमा यादव, अनु विश्वकर्मा आदि रहीं।इस अवसर पर लालमणि मिश्रा, मंजू सिंह, नेहा सिंह, जबीं अख्तर, किरण, कंच, न सत्यजीत मौर्य, सद्दाम, तौकीर अहमद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। संचालन सौम्या सिंह ने किया।








