व्यापारी नेता हेमंत गर्ग की गोली मारकर हत्या
# 6 महीने से मिल रही थी धमकी, परिवार ने लगाया सुरक्षा में लापरवाही का आरोप
मथुरा।
तहलका 24×7
व्यापारी नेता हेमंत कुमार गर्ग की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रात लगभग 10 बजे मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित मोक्षधाम वामनदेव बगीची के पास उस समय घटी जब वह किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे।परिवार के अनुसार हेमंत कुमार को पिछले 6 महीनों से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं।

जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी। बावजूद इसके कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार हमलावरों ने फायरिंग कर दी। जिसमें उनको गोली लागी, गोली उनके पेट को आर-पार कर गई। घायल व्यापारी को उपचार के लिए अस्पताल भेज गया, जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मथुरा एसएसपी श्लोक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश तेज़ी से की जा रही है।








