28.1 C
Delhi
Monday, October 6, 2025

शाहगंज का केवल निज़ाम बदला है, हालात नहीं… 

शाहगंज का केवल निज़ाम बदला है, हालात नहीं… 

# मानसून की पहली बारिश में ही नगर के अधिकांश क्षेत्रों में जलजमाव

शाहगंज।
रविशंकर वर्मा
तहलका 24×7
               नगर पालिका का निज़ाम बदला तो नये निज़ाम से नगरवासियों को बड़ी अपेक्षा होने लगी थी कि अब शाहगंज के हालात में काफी तीव्र गति से सुधार देखने को मिलेगा। नये निजाम ने भी जनता की नब्ज़ को टटोला और सोशल मीडिया पर रेलमपेल जीपीएस वाले फोटूओं का चेंपना शुरू हो गया। सिस्टम को नये क्लेवर में सोशल मीडिया पर जोर-शोर से प्रसारित किया जाने लगा आज फलां वार्ड में नालियां साफ की गयी, कूड़ा उठाया गया लेकिन मानसून की पहली ही बारिश ने सब गुड़-गोबर कर दिया।
पहली बारिश में घासमंडी चौराहा, सर्राफा गली, श्रीरामपुर रोड, मेनरोड, लोहामंडी, रामलीला भवन चौराहा, पुरानी बाजार, पानदरीबा समेत तमाम स्थानों पर जमजमाव ने बृहद पैमाने पर की गई नालियों की सफाई के दावों का पर्दा फाड़ कर रख दिया।
फिलहाल नये निज़ाम अभी सीखने, समझने एवं बेहतर करने की प्रक्रिया का ककहरा सीख रहे हैं, उम्मीद है कि जल्द ही नगरवासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं सहज एवं सुलभ होंगी जिससे नगर वासियों का इकबाल कायम रहे। फिलहाल बरसात का मौसम है, नालियों की सफाई से अधिक जोर नगर से बाहर जल निकासी के लिए बनाए गए नालों की सफाई पर देने की जरूरत है। उल्टी दिशा में बह रही नालियों को चिन्हित कर उनकी सफाई कराना अत्यंत आवश्यक है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप दरभंगा। तहलका 24x7        ...

More Articles Like This