शाहगंज महोत्सव के लिए स्थानीय कलाकारों का होगा आडीशन
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
आगामी चार व पांच दिसंबर को आयोजित होने जा रहे दो दिवसीय शाहगंज महोत्सव में प्रतिभाग करने के इच्छुक स्थानीय कलाकारों का एक व तीन दिसंबर को आडीशन होगा।

आडीशन में पास स्थानीय कलाकारों को ही मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुति का अवसर मिलेगा। यह जानकरी महोत्सव में कार्यक्रम प्रबंधन का कार्य देख रहे शशि द्विवेदी ने दी है। निर्धारित तिथि पर आडीशन स्थानीय डाक बंगले में लिया जाएगा।








