शिक्षक की बेटी ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया मान
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
क्षेत्र के शेखाही गांव निवासी और पेशे से शिक्षक उमेश चन्द्र यादव की बेटी गरिमा ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का मान बढ़ाया। उसकी इस उपलब्धि से परिजनों समेत शिक्षा महकमे में हर्ष का माहौल है। लोग बधाई देते नजर आए।गौरतलब हो कि हाईस्कूल की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिले के तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ. भानु चन्द गोस्वामी द्वारा सम्मानित गरिमा मेधावी छात्रा रही है।

वर्तमान में वह श्री विश्वनाथ पीजी कालेज सुल्तानपुर से हिन्दी विषय में परास्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा है। गरिमा ने यूजीसी नेट परीक्षा 2025 में हिन्दी विषय से 94.33 परसेंटाइल के साथ सफलता अर्जित की।उसकी इस सफलता पर परिवारीजनों समेत शिक्षा महकमे में हर्ष का माहौल है।कुशल गृहिणी की भूमिका निभाने वाली गरिमा की मां जया देवी और प्रधानाध्यापक रह चुके दादा राम उजागिर यादव ने उसे बचपन से ही होनहार बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया।

लोग इस सफलता के लिए गरिमा को बधाई देते नजर आए।यूपीएससी में चयनित होना गरिमा ने अपना लक्ष्य बताया।बता दें कि गरिमा के शिक्षक पिता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री हैं।पूर्व एआरपी पंकज सिंह, संघ के अध्यक्ष डॉ. रणंजय सिंह, सुधाकर सिंह, देवेन्द्र कुमार सिंह, एनबी सिंह, अनुपमा अग्रहरि, दुष्यंत मिश्र, अजय मिश्र, अरविंद यादव आदि ने अपनी शुभकामनाएं दीं।








