शिक्षक, विद्यार्थियों, अधिकारियों ने ली संविधान की शपथ
# पूर्वांचल विश्वविद्यालय में संविधान प्रतिज्ञा सप्ताह का शुभारंभ
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में संविधान दिवस 26 नवंबर के उपलक्ष्य में संविधान प्रतिज्ञा सप्ताह 20 नवंबर से 26 नवंबर का शुभारंभ विधिवत रुप से किया गया। यह आयोजन राज्यपाल सचिवालय के निर्देशानुसार कुलपति प्रो. वंदना सिंह के संरक्षकत्व में आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय परिसर स्थित दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान के मूट कोर्ट में हुई।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय राय, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह और प्रो. मनोज मिश्र की उपस्थिति में संविधान की शपथ दिलाई गई।नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग मिश्र ने बताया कि संविधान प्रतिज्ञा सप्ताह के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य संविधान के मूल्यों और उसके महत्व को बताना और जनमानस को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस 26 नवंबर को सप्ताह के समापन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें विश्वविद्यालय समुदाय की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्षों, निदेशकों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों और कर्मचारियों से इस आयोजन में सक्रिय सहभागिता की अपील की।संस्थान के निदेशक प्रो. देवराज सिंह ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों और विश्वविद्यालय के अधिकारियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में डॉ. वनिता सिंह, डॉ. प्रियंका कुमारी, डॉ. राहुल राय, डॉ. रजित राम सोनकर, डॉ. अंकित कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. राजन तिवारी, प्रगति सिंह, जीशान अली, सूरज सोनकर आदि मौजूद रहे।








