शिक्षा के क्षेत्र में मिर्जा अनवर बेग के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता
शाहगंज, जौनपुर।
एम. ई. खान
तहलका 24×7
अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कालेज में शुक्रवार को विद्यालयों के पूर्व प्रबंधक रहे मिर्ज़ा अनवर बेग की पुण्यतिथि मनाई गई। महाविद्यालय, इण्टर कालेज व मदरसे के छात्रों और अध्यापकों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें कार्यों को याद किया।वरिष्ठ अध्यापक अबू मोहम्मद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मिर्ज़ा साहब के जीवनभर किए गए प्रयास को भुलाया नहीं जा सकता।

उन्होंने सभी जाति, समुदाय के भविष्य को उज्ज्वल करने की सोच लेकर क्षेत्र में शिक्षा की जो अलख जगाई उसी की मिसाल बनकर मिर्जा अनवर बेग इण्टर कालेज, अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कालेज और मदरसा लोगों को तालीम की रोशनी से सराबोर कर रहा है। शिक्षा के अलावा सामाजिक सरोकारों में आपका बड़ा योगदान रहा है। कहा क्षेत्र के लोग भावी पीढ़ी के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए सराहनीय प्रयास के सदैव आभारी रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन मो. अतहर खान ने किया।

इस अवसर पर प्रबंधक अल्तमस बरलास, सचिव मिर्ज़ा अज़फ़र बेग, प्राचार्य डाॅ. एनपी उपाध्याय, प्रधानाचार्य नौशाद अहमद खान सहित इण्टर कालेज, डिग्री कालेज, मदरसे के तमाम छात्र, छात्राएं, अध्यापक व कर्मचारी मौजूद रहे।








