श्रीदुर्गा पूजा महासमिति ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
विश्व रक्तदान दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद की लगभग 700 समितियों की केंद्रीय कमेटी श्रीदुर्गा पूजा महासमिति ने विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मंगलवार को लाइन बाजार स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के ब्लड बैंक पर महासमिति के अध्यक्ष अनिल अस्थाना के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने आईएमएके डॉक्टरों की टीम ने लोगों को बारी-बारी से रक्त जांच के उपरांत रक्तदान कराया। जिसमें महासमिति के पदाधिकारियों के साथ समाज के विभिन्न धाराओं से जुड़े लोगों के साथ नगर के खिलाड़ियों ने रक्तदान करने में गजब का उत्साह दिखाया।

श्रीदुर्गा पूजा महा समिति के बैनर तले विगत 9 वर्षों से रक्तदान दिवस पर शिविर का आयोजन होता रहा है इस वर्ष महासमिति ने उक्त कार्यक्रम को 14 जून विश्व रक्तदान दिवस पर न करके रक्तदान दिवस की पूर्व संध्या पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में मेडिकल जांच के उपरांत कुल 28 लोगों ने उत्साह पूर्वक स्वैच्छिक रक्तदान किया।

इस अवसर पर महा समिति के संरक्षक विंध्याचल सिंह, निखिलेश सिंह विशिष्ट सदस्य, राधे कृष्णा ओझा, शशांक सिंह, मोती लाल यादव, विजय सिंह बागी, महासचिव राहुल पाठक, रामप्रकाश यादव, मनीष देव, महेश जायसवाल, गौरव श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, मनीष गुप्ता, विजय गुप्ता, अतुल प्रताप, रवि शर्मा, विष्णु गुप्ता, राजन अग्रहरि, निशा कांत, आशीष रावत, सर्वेश यादव, रत्नेश सिंह, लालता सोनकर, कृष्णा सोनी, डॉ एन के सिंह, डॉ एके मिश्रा, बीएन दुबे राहुल, सौरभ, जसविंदर प्रियंका, सुमन, अशोक कुमार, प्रदीप सिंह रिंकू, डॉ शरद मिश्रा, अक्षत जायसवाल, स्वयं यादव श्री गणेशन, नमन दीप सिंह, चुलबुल आदि उपस्थित रहे।