27.1 C
Delhi
Thursday, July 4, 2024

संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत रैली निकाली

संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत रैली निकाली

# ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना

खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी 
तहलका 24×7 
              संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की सोमवार से शुरुआत हो गई। पहले दिन नगर में रैली निकालकर अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पीएचसी सोंधी से ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। खुटहन मार्ग, चौराहा होते हुए पुनः रैली सोंधी ब्लाक कार्यालय पहुंचकर संपन्न हई। रैली में शामिल कर्मचारी हाथों में कचरा-कचरे दानी में, सोएं मच्छरदानी। जीवन को नव मोड़ दो, गंदगी करना छोड़ दो। जल-जमाव होगा जहां, मच्छर पैदा होंगे वहां।
दूर होगा मलेरिया, डेंगू रोग, अगर मिलें सबका सहयोग जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे।रैली के समापन पर बीडीओ जितेन्द्र प्रताप सिंह ने 30 जुलाई तक चलने वाले गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कहा कि सभी को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
इस दौरान डा.सुधारक सिंह चौहान, डा.फैज़ान अंसारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह, अरुण कुमार उपाध्याय, बीएमसी अवधेश कुमार तिवारी, प्रतिरक्षण अधिकारी राहुल कुमार, सुजीत कुमार मौर्य, अशोक कुमार कुशवाहा, शैलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शुरू हुई पीयू कैट परीक्षा

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शुरू हुई पीयू कैट परीक्षा # इंजीनियरिंग और फार्मेसी संस्थान में निरीक्षण करने पहुंचीं कुलपति जौनपुर।  विश्व...

More Articles Like This