25.1 C
Delhi
Monday, October 6, 2025

सऊदी में रहता है पति, पत्नी हुई गर्भवती हुई तो प्रेमी ने कराया गर्भपात

सऊदी में रहता है पति, पत्नी हुई गर्भवती हुई तो प्रेमी ने कराया गर्भपात

# गर्भपात के दौरान अस्पताल में हुई मौत तो शव खेत में फेंक प्रेमी हुआ फरार, ससुर ने दर्ज कराया अपहरण का मुकदमा, डॉक्टर और प्रेमी गिरफ्तार

प्रतापगढ़। 
तहलका 24×7
               लालगंज कोतवाली इलाके में दो दिन पहले गेहूं के खेत में अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था, जिसकी शिनाख्त को पुलिस हाथ पांव मार रही थी, लेकिन जब शव की शिनाख्त हुई तो घटना की कहानी पति पत्नी और वो की तर्ज पर खुलकर सामने आई।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सनसनीखेज घटना का खुलासा किया।
एसपी की मानें तो मृतका शहनाज बानो की शादी अंतू थाना के जगदीश गांव के रहने वाले मकबूल अहमद से हुई थी, मकबूल नौकरी के सिलसिले में सऊदी रहता है। शहनाज परिवार के साथ घर पर रहती थी। इसी दौरान उसका इरफान से इश्क हुआ और परिणाम बेनामी मौत तक पहुंच गया।बताया जा रहा है कि शहनाज का कई सालों से इरफान के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, इरफान का ननिहाल अंतू में था और ननिहाल आने जाने के दौरान वह शहनाज के संपर्क में आ गया।
शहनाज अपने प्रेमी के साथ 2 अप्रैल की रात अपने घर से फरार हो गई, जिसके बाद मृतका के ससुर ने थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। हालांकि पुलिस ने बताया कि मृतक प्रेग्नेंट थी और लालगंज के एक निजी नर्सिंग होम में गर्भपात कराने गई थी, जहां अत्यधिक रक्तस्राव के चलते युवती की मौत हो गई। शहनाज की मौत के बाद डॉक्टर और प्रेमी उसके शव को गेहूं के खेत में फेंक कर फरार हो गए।इस मामले में पुलिस ने डॉक्टर और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप दरभंगा। तहलका 24x7        ...

More Articles Like This