सड़क दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
खेतसराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
क्षेत्र के तारगहना निवासी युवक की उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में शुक्रवार की सुबह मौत हो गई, विधिक कार्रवाई के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।उक्त गांव निवासी कामता सोनकर (21) नित्य की भांति लेदरहीं गांव से मछली बेचकर गुरुवार की रात वापस घर लौट रहा था, इसी दौरान तेज रफ़्तार बुलेट मोटरसाइकिल सवार ने इन्हें टक्कर मारकर फरार हो गया।

घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के बाद उसे स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी चिकित्सक को दिखाया गया, जहां डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपित की तलाश में जुट गई है।








