सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
क्षेत्र के ताखा पूरब गांव स्थित अयोध्या मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पास बैक कर रही ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार विद्यालय के लिपिक की मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खुटहन थाना क्षेत्र के तिसौली गांव निवासी बृजेश कुमार वर्मा (45) पुत्र नन्दलाल वर्मा खेतासराय थाना क्षेत्र के पनौली गांव स्थित कन्या पाठशाला में लिपिक के पद पर थे। जो नगर के खुटहन मार्ग पर अपना मकान बनाकर रहते थे। शनिवार की सुबह वह बहन के घर गोरखपुर जाने के लिए बाइक से निकले थे। ताखा पूरब गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, जहां एक ट्रक बैक करके पीछे की तरफ आ रही थी।

बाइक सवार उक्त ट्रक की चपेट में आकर गम्भीर रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर ट्रक और उसके चालक की तलाश में जुटी रही।