7.1 C
Delhi
Sunday, January 11, 2026

सपा प्रवक्ता की माता का निधन, शोक की लहर

सपा प्रवक्ता की माता का निधन, शोक की लहर

खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार 
तहलका 24×7 
             समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुहम्मद आज़म ख़ान की माता सलमा ख़ान का संक्षिप्त बीमारी के बाद मंगलवार को 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने लखनऊ के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। निधन की सूचना मिलते ही परिवार समेत राजनीतिक, सामाजिक और साहित्यिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
मरहूमा की नमाज़-ए-जनाज़ा मौलाना सिबगतुल्लाह नदवी ने अदा कराई। इसके उपरांत सैकड़ों शोकाकुल लोगों की मौजूदगी में इंदिरा नगर स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया।तदफ़ीन के दौरान जौनपुर और लखनऊ के राजनीतिक, सामाजिक, साहित्यिक क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।
इनमें पूर्व विधायक अरशद ख़ान, अमीक़ जामेई, पूर्व जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि सरफ़राज ख़ान, सिराज प्रधान, असलम नेता, हुसामुद्दीन सिद्दीकी, गोरे यादव, दानिश बाबर, मुन्ना सहित अन्य लोग शामिल रहे। सभी ने मरहूमा के लिए दुआ-ए-मग़फ़िरत की और शोकाकुल परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

दालमंडी चौड़ीकरण की रफ्तार तेज: गिराया गया आठवां मकान

दालमंडी चौड़ीकरण की रफ्तार तेज: गिराया गया आठवां मकान # चार थानों की फोर्स, पीएसी और आरआरएफ तैनात वाराणसी। तहलका 24x7     ...

More Articles Like This