सरकार किसानों के हित में कर रही कार्य: विधायक
# लकी ड्रॉ में विजेता 29 किसानों को मिला कृषि यंत्र
# मंडी समिति के सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
विधायक रमेश सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के हित में हर संभव कार्य कर रही है। वे सोमवार को शाहगंज मंडी समिति सभागार में लकी ड्रॉ में विजेता किसानों में कृषि यंत्रो के वितरण के उपरांत किसानों को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि कृषि में लागत काफी बढ़ गई है। आज सिर्फ परंपरागत खेती के सहारे लागत निकालना भी कठिन हो गया है।

इसलिए किसानों को खेती के साथ पशुपालन, मत्स्यपालन जैसी अन्य कृषि सहगामी गतिविधियों की तरफ भी ध्यान देना होगा। खेती में मानव श्रम के साथ ही आधुनिकीकरण की तरफ भी आगे आना होगा। आज केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के हित में दर्जनों योजनाएं चला रही है। इस दौरान एक किसान को ट्रैक्टर, दो-दो किसानों को स्ट्रॉ रीपर व पंपिंग सेट, पांच को एलईडी कलर टीवी, सात को मिक्सर ग्राइंडर, छह को सोलर पावर संयंत्र व पांच को पावर स्प्रेयर सहित कुल उनतीस किसान लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर मंडी सचिव गुलाब सिंह, मंडी निरीक्षक गुलशन अली व अमरनाथ कुशवाहा के अलावा बृजेश शुक्ला, ईशान जायसवाल, धीरज पाटिल, विनोद गुप्ता, रीगन सिंह, संतोष पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।