36.7 C
Delhi
Thursday, April 25, 2024

सरकार के सराहनीय कदम से विद्यार्थी गदगद

सरकार के सराहनीय कदम से विद्यार्थी गदगद

# प्रशिक्षण कार्यक्रम पर बोले, पीयू के विद्यार्थी

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में शुक्रवार को विद्यार्थियों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसका विषय था “वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी: अवसर और आयाम” इस मुद्दे पर प्रशिक्षण लेने आये विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई।
मधुमिता सिंह
सरकार इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित कर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु उन्हें कुशल बनाने का प्रयास कर रही है। नए नए उद्यम और विचार छात्रों द्वारा सामने आ रहे है।- मधुमिता सिंह
खुशी सिंह
सरकार के प्रोग्राम्स से ऐसा लगता है कि सरकार युवाओं के विकास के लिए चिंतित है हम युवाओं का भी कर्तव्य है कि देश के विकास में अपना सकारात्मक योगदान दें।- खुशी सिंह
नेहा गुप्ता
इस तरह का प्रयास जिससे कि प्रदेश में निवेश की भी बढ़ेगी और युवाओं में रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो रहे है यह देश को निश्चित ही विकास की ओर अग्रसर को के संकेत है।- नेहा गुप्ता
सौम्या
तकनीकी के साथ-साथ मानविकी के छात्रों को प्रशिक्षण मिलना छात्रो के लिए बहुत सुनहरा अवसर है। इससे हमलोग को भी अपनी कुशलता दिखाने का अवसर प्राप्त होगा।- सौम्या
विनीत तिवारी
प्रदेश में सुशासन से माहौल बदला है। युवाओं को निवेश के सुनहरे अवसर  से उनका आने वाला भविष्य सुरक्षित हो रहा है।- विनीत तिवारी
किशन जायसवाल
अगर विश्व भर के निवेशक हमारे देश मे निवेश करेंगे तो आने वाले समय मे युवाओं को रोजगार के मार्ग आसान होंगे। रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।- किशन जायसवाल
रिंशु सिंह

सरकार ने जो व्यापार नीतियों में सरलीकरण किया है उससे आने वाले समय में विद्यार्थियों को रोजगार के लिए कठिनाईछ नही होगी। साथ ही देश की जीडीपी भी बढ़ेगी।- रिंशु सिंह

ऋतिक पाण्डेय
 सिर्फ सरकार को ही नही बल्कि युवाओं को भी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अपना योगदान देना होगा तभी आने वाले समय मे हमारा भारत एक विकसित देश के रूप में दुनिया के समक्ष होगा।- ऋतिक पाण्डेय

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37093596
Total Visitors
550
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या 

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या  # कहा क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता, अग्नि पीड़ितों से...

More Articles Like This