साइबर जालसाजी के शिकार हुए चार लोगों को पुलिस ने दिलाई राहत
शाहगंज, जौनपुर।
एख़लाक खान
तहलका 24×7
जालसाजों द्वारा सपने दिखाकर महिला समेत चार लोगों से एक लाख 68 हजार रुपये की ठगी किया। शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस की साइबर टीम ने सभी के रूपए बैंक खाते में वापस कराए।

नगर के श्रीरामपुर मोहल्ला निवासी सीमा गुप्ता पत्नी स्व. दिलीप कुमार गुप्ता के खाते से तीन अगस्त को 40 हज़ार रूपए कट गये थे। पीड़िता पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में एक साल से चक्कर लगा रही थी। थक हारकर थाने में तहरीर दी जिसे पुलिस की साइबर टीम ने उसके खाते में वापस कराया। इसी प्रकार से उमाशंकर का 55 हज़ार रुपया, मयंक अग्रवाल के खाते से 40 हजार रुपये, सोनू पुत्र सलीम के खाते से 33 हजार रुपये जालसाजों द्वारा आन लाइन ठगे गए थे जिसे पुलिस द्वारा चारों पीड़ितों का कुल एक लाख 68 हजार रुपये खाते में वापस कराये गये है।

क्षेत्राधिकारी शुभम तोंदी ने बताया कि किसी व्यक्ति के साथ आन लाइन फ्राड होता है तो उस व्यक्ति को 1930 पर 24 घण्टे के अंदर शिकायत दर्ज करानी चाहिए। 24 घण्टे से अधिक हो जाने पर वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।








