29.1 C
Delhi
Thursday, July 4, 2024

सात दिवसीय एनएसएस कैम्प का हुआ समापन

सात दिवसीय एनएसएस कैम्प का हुआ समापन

# अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कॉलेज में चल रहा था शिविर

खेतासराय, जौनपुर। 
अजीम सिद्दीकी 
तहलका 24×7 
             मजडीहां गांव स्थित अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का समापन शनिवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में प्रधान पति नदीम रहे। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से आप सब लोगों ने जो कुछ सीखा और जाना उसे अपने जीवन में जरूर उतारने का कोशिश करना। यह शिविर आप सब के जीवन का एक अमूल्य हिस्सा है जो सदैव याद रहेगा।
उन्होंने आगे कहा कि मतदान हमारे लोकतंत्र का एक पर्व है। जिसमें हम नागरिक इसका अहम हिस्सा होते हैं और बेहतर नेता का चुनाव करते हैं। जो हमारे सुख-दुःख का साथी हो सके और समाज और देश के लिए अच्छा कार्य करे उसका चुनाव करना है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सलीम खान ने बताया कि तीन मार्च से शिविर का शुभारंभ हुआ था। इस दौरान स्वयंसेवको ने गांव-गांव स्वच्छता की अलख जगाया और श्रमदान कर लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एनपी उपाध्याय, डॉ. तसनीम, डॉ. चिरंजीव लाल यादव, लालचंद यादव, सत्यप्रकाश समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

दिल्ली में पक्ष-विपक्ष के लिए संसद बनी अखाड़ा, यूपी कैबिनेट में अपने ही शीत युद्धरत

दिल्ली में पक्ष-विपक्ष के लिए संसद बनी अखाड़ा, यूपी कैबिनेट में अपने ही शीत युद्धरत # देश की संसद में...

More Articles Like This