13.1 C
Delhi
Sunday, November 23, 2025

साधारण अधेड़ के बैग से मिले इतने रूपये कि पुलिस हुई भौचक्का 

साधारण अधेड़ के बैग से मिले इतने रूपये कि पुलिस हुई भौचक्का 

चंदौली।
तहलका 24×7 
            हवाला के रुपयों के ट्रांजेक्शन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली- हावड़ा रूट रेलवे के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी ने 43 लाख 45 हजार रुपये की नकदी के साथ एक अधेड़ शख्स को गिरफ्तार किया है।जीआरपी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के मिदनापुर का रहने वाला शख्स अवैध तरीके से इतनी भारी रकम को लेकर अपने साथ जा रहा था।
चेकिंग के दौरान इसे पकड़ा गया है। आरोपी ने जीआरपी को बताया है कि वह इस रकम को लेकर वाराणसी से हावड़ा जा रहा था। पुलिस ने रकम को जब्त कर इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को दे दी।यह पहला मामला नहीं है, जब जीआरपी ने इतनी बड़ी रकम पकड़ी है. जनवरी से लेकर अब तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी ने आधा दर्जन लोगों से अवैध रूप से इधर-उधर लिए जा रहे तकरीबन पौने चार करोड़ रुपये जब्त किए हैं।
दरअसल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी और आरपीएफ की टीम स्टेशन तो रुटीन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस के जवानों की नजर प्लेटफार्म नंबर एक पर मौजूद बुजुर्ग पर पड़ी। अधेड़ से दिखने वाले शख्स के पास एक पिट्ठू बैग था। पहले भी जीआरपी के जवान पिट्ठू बैग में भारी मात्रा में कैश बरामद कर चुकी थी। इसलिए उन्होंने इसकी तलाशी लेनी शुरू की। बैग को खोला सभी हैरान रह गए। साधारण से दिखने वाले इस शख्स के पिट्ठू बैग में पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डियां भरी हुई थी। पुलिस ने बैग से 43 लाख 45 हजार रुपए बरामद किए। इस शख्स के पास इतनी भारी रकम से संबंधित किसी भी तरह के कागजात मौजूद नहीं थे।
पूछताछ में इस शख्स ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के मिदनापुर का रहने वाला है और इस रकम को लेकर वह वाराणसी से कोलकाता जा रहा था। पुलिस की मानें तो जब्त की गई यह रकम ज्वैलरी कारोबारियों की है। जो हवाला के माध्यम से वाराणसी से कोलकाता भेजी जा रही थी। फिलहाल जीआरपी ने इस रकम को जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी है।
इस मामले पर डिप्टी एसपी जीआरपी ने बताया कि शुक्रवार सुबह जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम के साथ आरपीएफ के जवान प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। शक के आधार पर एक शख्स की तलाशी ली गई। उसके बैग में 43 लाख 45 हजार रुपये बरामद हुए हैं। जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है, यह ज्वैलरी हवाला का पैसा है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य जौनपुर। एखलाक खान तहलका 24x7            ...

More Articles Like This