30.1 C
Delhi
Wednesday, September 17, 2025

सिपाही ने चारों साल तक किशोरी का किया यौन शोषण

सिपाही ने चारों साल तक किशोरी का किया यौन शोषण

# शादी का दबाव बनाया तो सांप से फंसाया

कानपुर।
तहलका 24×7
             जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रेउना थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया। किशोरी ने घरवालों को यह बात बताने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे शादी का आश्वासन देकर शांत करा दिया, और चार साल तक उसका यौन शोषण करता रहा। किशोरी गर्भवती हुई तो गर्भपात करा दिया।इसी बीच युवक सिपाही बन गया तो उसने पीड़िता से शादी करने से इनकार कर दिया। उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसे सांप से भी कटवाया।
जब पीड़िता बच गई तो उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर पीड़िता डीसीपी साउथ कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। डीसीपी ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।किशोरी ने बताया कि साल 2020 के सितंबर माह में जब वह शाम को शौच के लिए जा रही थी, तभी गांव के ही रहने वाले अनुज नाम के युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। उस समय उसकी उम्र 14 साल थी। पीड़िता ने जब यह बात घर वालों को बताने की बात कही तो अनुज ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए शादी का आश्वासन दिया।
पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद अनुज चार साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब वह गर्भवती हुई तो अनुज ने गर्भपात करा दिया। इस बीच जब उसने अनुज के खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी तो उसने उसके साथ मंदिर में शादी की और यहीं स्टांप पेपर पर एक लिखित समझौता भी किया कि वह बालिग होते ही उसके साथ शादी करेगा।अब अनुज की सिपाही में नौकरी लग गई है। ऐसे में पीड़िता ने शादी की बात की तो आरोपी उसे प्रताड़ित कर रहा है।
पीड़िता ने बताया कि 19 फरवरी की रात को अनुज योजनाबद्ध तरीके से दो सपेरों को लेकर आया। इनमें से एक सपेरे ने उसका मुंह दबाकर नीचे गिरा दिया और दूसरे ने उसे सांप से कटवा दिया अनुज दो घंटे तक उसका मुंह और गला दबाए रहा। आरोपी उसे मरा हुआ समझकर एक कमरे में बंद कर वहां से भाग गया।  पीड़िता किसी तरह से अपने घर पहुंची। इसके बाद परिजन उसे घाटमपुर सीएचसी ले गए। जहां से उसे हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। तब से उसका इलाज चल रहा है। पीड़िता का आरोप है कि उसने रेउना थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। पीड़िता द्वारा बताया गया है कि अयोध्या की रुदौली में तैनात पुलिसकर्मी ने शादी का झांसा दिया था, लेकिन शादी नहीं की और डरा धमका कर समझौता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है। जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच # पटखौली गांव में सत्ता...

More Articles Like This