35.1 C
Delhi
Wednesday, June 26, 2024

सीडीओ ने निर्माणाधीन नाले में गन्दा पानी बहाने पर ठोका जुर्माना

सीडीओ ने निर्माणाधीन नाले में गन्दा पानी बहाने पर ठोका जुर्माना

पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता 
तहलका 24×7 
              सीडीओ हिमांशु नागपाल ने रविवार को पिंडरा विकास खण्ड के सिंधोरा ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन नाले का औचक निरीक्षण करते हुए एक निजी नर्सिंग होम और मैरिज लान पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया।
रविवार दोपहर सीडीओ ब्लॉक के अधिकारियों के साथ कई महीनों से निर्माणाधीन सिंधोरा के गौतमान स्थित धोबियापुर बस्ती का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधूरे नाले में गन्दा पानी बहाने को लेकर उनका तेवर चढ़ गया।
निर्माणाधीन नाले में गन्दा पानी बहाने को लेकर जीवन ज्योति अस्पताल व सिंधोरा मैरिज लान के संस्थापक के ऊपर जुर्माना लगाने के साथ गज्जा सिंह व राजेश चौरसिया के खेत के पास रुके हुए नाले निर्माण को शुरू करने का निर्देश दिया। एक घण्टे के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से अन्य समस्याओं के बाबत जानकारी लेने के साथ बीडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बताते चलें कि ग्रामीणों ने छह माह से निर्माणाधीन नाले की शिकायत सीडीओ से की थी। जिसपर रविवार को जांच करने पहुचे थे। इस दौरान बीडीओ छोटेलाल तिवारी, एडीओ पंचायत अशोक चौबे, एडीओ एसटी कैलाश यादव, प्रधान प्रतिनिधि सुरजीत मौर्य, पूर्व ग्राम प्रधान गुलाम मुहम्मद व ग्रामीण उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

व्यापार मंडल उपाध्यक्ष के हमलावरों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज

व्यापार मंडल उपाध्यक्ष के हमलावरों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7            ...

More Articles Like This