सीता हरण देखने उमड़ा जनसैलाब
# ऐतिहासिक रामलीला मंचन का उद्घाटन प्रधान उम्मीदवार ने किया
शाहगंज, जौनपुर।
विजय यादव
तहलका 24×7
बड़ागांव की ऐतिहासिक रामलीला मंचन के दौरान सोमवार रात सीता हरण का मंचन देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक उमड़ पड़े। आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में लोग रामलीला प्रांगण पहुंचे। लीला मंचन का उद्घाटन प्रधान पद के भावी उम्मीदवार मोहम्मद वारिस हाशमी ने फीता काटकर किया।

समिति के अध्यक्ष प्रिंस सोनी ने बताया कि यहां की रामलीला इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें अहम योगदान देने वाले कलाकार इसी गांव के निवासी हैं। यह रामलीला अपने अंदर गंगा-जमुनी तहजीब को दर्शाती है, जो इसे आकर्षण का केंद्र बनाती है। सोमवार रात रामलीला प्रांगण दर्शकों से खचाखच भरा रहा और सभी मंचन के शुभारंभ की प्रतीक्षा कर रहे थे।संचालन उमा मौर्या ने किया।

इस अवसर पर सौरभ अग्रहरि, दिलीप अग्रहरि, संतोष भारती, सागर बिन्द, नागेंद्र बहादुर, विजय अग्रहरी, ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र बिंद, मो. सलीम, दुन्ने, शाहबाज, रुस्तम, ज़फ़र, इमरान खान, शमीम हैदर, अनुराग बंटी, रिज़वान हैदर बब्लू, दुलारे हसन, रज़ी हैदर, संजय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य और ग्रामीण उपस्थित रहे।