13.1 C
Delhi
Tuesday, November 11, 2025

सीबीआई अफसर बन बुजुर्ग दंपति को फोन कर धमकाया, ठग लिए एक करोड़ रुपये

सीबीआई अफसर बन बुजुर्ग दंपति को फोन कर धमकाया, ठग लिए एक करोड़ रुपये

जयपुर। 
तहलका 24×7 
                श्रीगंगानगर में बदमाशों ने फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर एक बुजुर्ग दंपति को ऐसा धमकाया की बदमाशों के डर से दम्पति ने बदमाशों द्वारा दिए हुए खातों में एक करोड़ पांच लाख उनहतर हजार रुपये जमा करवा दिए। जब बुजुर्ग दंपति को इस ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस का सहारा लिया और श्रीगंगानगर के साईबर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने अब तक मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी गौरव यादव ने बताया कि बुजुर्ग दम्पत्ति द्वारा करवाए गए मुकदमे के आधार पर टीम का गठन करते हुए तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए पैसे जमा करवाए गए खातों को चिन्हित कर आरोपी किशन सिंह राजावत, मोहित सोनी, अजय प्रजापत, पीयूष नायक और ईशान बघेल गिरफ्तार किया। एसपी गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
08 नवम्बर को पीड़ित जसविंदर कौर ने साईबर थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसके पति सोहन सिंह के पास अनजान नम्बर से वीडियो कॉल आई और खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुआ धमकाया। साथ ही कहा कि उनके बैंक खाते में गलत रुप से पैसे जमा हुए हैं और दिल्ली में केस दर्ज हुआ है। जिसपर दंपत्ति ने बदमाशों के डर से उनके खातों में एक करोड़ पांच लाख उनहतर हजार रुपए जमा करवा दिए।
एसपी ने बताया कि सभी आरोपियों ने मिलकर एक फर्म के नाम खाता खुलवाया जिसमें ये पैसों का लेनदेन करते थे।जिन लोगों को ठगी का शिकार करते उनसे इसी फर्म के खाते में पैसे जमा करवाते। एसपी गौरव यादव ने बताया कि इस खाते में राजस्थान के साथ गुजरात, हरियाणा, तेलंगाना, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में दर्ज कुल 10 शिकायतों के 5 करोड़ पांच लाख पनचानवबे हजार 377 रुपए की फ्रॉड राशि का लेनदेन हुआ है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद जौनपुर।  गुलाम साबिर तहलका 24x7               मीरगंज थाना...

More Articles Like This