32.8 C
Delhi
Thursday, April 25, 2024

सुल्तानपुर : एक ही रात में चोरों ने चार घरों को बनाया निशाना, साढ़े पांच लाख का सामान किया पार

सुल्तानपुर : एक ही रात में चोरों ने चार घरों को बनाया निशाना, साढ़े पांच लाख का सामान किया पार

सुल्तानपुर।
ज़ेया अनवर
तहलका 24×7
               मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के गोरसरा गांव में मंगलवार की रात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया। छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने नकदी समेत करीब पांच लाख रुपये से अधिक के सामान पर हाथ साफ कर दिया। बुधवार की सुबह वारदात का पता चलने के बाद सकते में आए ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक व डॉग स्क्वॉयड टीम ने घटनास्थल की जांच की।

मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के गोरसरा गांव में मंगलवार की रात चोरों ने चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। गोरसरा निवासी शरद चंद्र पांडेय के घर में छत के रास्ते घुसे चोरों ने बक्सा, अलमारी और अटैची तोड़कर करीब 10 हजार रुपये की नकदी के साथ करीब 1.5 लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। शरद चंद्र पांडेय के बगल स्थित पीयूष पांडेय के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया। यहां भी चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हो गए। चोर बक्से और अलमारी में रखे आभूषण के साथ पर्स में रखी नकदी उठा ले गए। वहां से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित ओम प्रकाश पांडेय के घर में चोर पिछले दरवाजे के छज्जे के सहारे अंदर घुस गए। वहां भी कमरों के तालों को तोड़कर चोरों ने नकदी और कीमती सामानों को समेट लिया।

बगल के मकान में उमाशंकर पांडेय के यहां भी चोर दबे पांव दाखिल हुए। यहां से भी चोर नकदी व जेवरात उठा ले गए। चारों घरों को मिलाकर नगदी व जेवरात समेत करीब पांच लाख के सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सुबह जब एक-एक करके लोगों को चोरी के बारे में पता चला तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना यूपी 112 के साथ ही स्थानीय पुलिस को दी। मोतिगरपुर पुलिस फोरेंसिक व डॉग स्क्वॉयड टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है। बताया जा रहा है कि शरद चंद्र पांडेय के घर में नौ फरवरी को वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन है। थानाध्यक्ष मोतिगरपुर प्रेमचंद सिंह ने बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम को भेजा गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37092144
Total Visitors
562
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या 

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या  # कहा क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता, अग्नि पीड़ितों से...

More Articles Like This