सुल्तानपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में नाली में मिला युवक का शव
# एक दिन पूर्व गायब हुआ था युवक, परिजनों में छाया मातम
सुल्तानपुर।
ज़ेया अनवर
तहलका 24×7
कूरेभार क्षेत्र के परसौंहा सलीमपुर ग्रंट गांव निवासी छोटेलाल का 25 वर्षीय पुत्र बलजीत कोरी बुधवार शाम खेत गया था। देर शाम तक बलजीत घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। बृहस्पतिवार सुबह भी परिजन और ग्रामीण बलजीत की तलाश में जुटे थे।

इस बीच गांव के लालचंद्र के खेत के बगल से गुजरी नाली में बलजीत का शव औंधे मुंह पड़ा मिला। बलजीत का शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। बलजीत के परिवार में पत्नी अनीता व दो छोटे बच्चे श्रेयांश (3) और अंश (2) हैं। पति की मौत से पत्नी अनीता का रो-रोकर बुरा हाल है।