12.1 C
Delhi
Friday, November 14, 2025

सूदखोर बोला- पत्नी को एक महीने के लिए मेरे पास भेज दो, ब्याज और पैसे माफ कर दूंगा, पति-पत्नी ने कर दी हत्या

सूदखोर बोला- पत्नी को एक महीने के लिए मेरे पास भेज दो, ब्याज और पैसे माफ कर दूंगा, पति-पत्नी ने कर दी हत्या

अमरोहा।
तहलका 24×7
            हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में हनीफ हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया। हनीफ ब्याज पर पैसे देने का काम करता था, जो एक कर्जदार से उसकी पत्नी को एक महीना के लिए अपने पास रखने की बात कही थी। जिससे नाराज पति-पत्नी ने हनीफ की गला दबाकर हत्या कर दी। हाथ-पैर बांधकर बेड के बक्से में डाल दिया और कमरा बंद कर भाग गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि हनीफ (70) से काशीराम कॉलोनी में रहने वाले शमशेर ने चार महीना पहले 25 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। जिसके लिए बाइक और बैटरी गिरवी रखी थी। हनीफ ने 250 रुपये प्रति दिन के ब्याज पर पैसे दिए थे। कुछ दिन बाद शमशेर ब्याज नहीं दे पा रहा था, जबकि हनीफ पैसे वापस करने का दबाव बना रहा था। 29 अप्रैल को शमशेर अपनी पत्नी शाजमा के साथ हनीफ के पास गया।
दोनों ने उससे ब्याज का भुगतान करने के लिए कुछ समय मांगा। हनीफ ने शमशेर से कहा कि वह एक महीना के लिए अपनी पत्नी उसके पास छोड़ जाए, वह ब्याज व पैसे नहीं लेगा।इस बात को लेकर शमशेर ने गमछे से हनीफ का गला घोंट कर हत्या कर दी।दोनों ने शव को बेड के बाक्स में बंद कर बाइक और बैटरी लेकर फरार हो गए। हनीफ के घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज व मृतक के मोबाइल की सीडीआर से दोनों पकड़े गए। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया हनीफ की दो शादियां हुई थीं, लेकिन पत्नियों और बच्चों से विवाद के कारण दो साल से अलग रह रहा था।एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये इनाम दिया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता तहलका 24x7            ...

More Articles Like This