21.1 C
Delhi
Saturday, October 11, 2025

सूबे में वकीलों के इलाज के लिए मिलेगा 25 हजार की मदद- पांचू राम

सूबे में वकीलों के इलाज के लिए मिलेगा 25 हजार की मदद- पांचू राम

# कलेक्ट्रेट बार में लाइब्रेरी के लिए पांच लाख दिलाने की घोषणा

# उप्र बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष का हुआ स्वागत

जौनपुर।
रविशंकर वर्मा 
तहलका 24×7
                    उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन पांचू राम मौर्य ने कहा कि कलेक्ट्रेट बार संघ जौनपुर में लाइब्रेरी के लिए पांच लाख रुपये दिलाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे यहां अधिवक्ता साथियों के अध्ययन के लिए अच्छी-अच्छी किताबें उपलब्ध हो सके। वह मंगलवार की शाम कलेक्ट्रेट बार संघ सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि विभिन्न रोगों से पीड़ित और आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे अधिवक्ता साथियों के प्रति बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश खासा संजीदा है। गंभीर रोगों से पीड़ित ऐसे सभी अधिवक्ताओं के इलाज के लिए ₹25 हजार की मदद तत्काल दिलाई जाएगी।  उनकी जरूरत के अनुरूप  और अधिक पैसे की मदद के लिए संबंधित जिलों से प्रस्ताव बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को भेजा जाएगा तो उसकी पैरवी शासन स्तर पर त्वरित गति से की जाएगी।
इस दौरान उपस्थित बार संघ के अध्यक्ष मनोज मिश्र, महामंत्री लाल बहादुर यादव, श्रीराज एडवोकेट, पूर्व महामंत्री आनंद मिश्र, छोटेलाल मौर्य, लालजी मौर्य, पलटू राम, वीरेंद्र सिंह अन्य ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इसके पहले पांचू राम मौर्य ने कलेक्ट्रेट बार संघ की लाइब्रेरी का निरीक्षण किया।
उधर दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता बरसातू राम सरोज ने अपने चेंबर में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन पांचू राम मौर्य का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर सुरेंद्र प्रजापति, राज कुमार सरोज, संतोष  प्रजापति, ललित यादव,  समरजीत मौर्य, अंगद मौर्य, लव-कुश मौर्य, धर्मराज मौर्य, हंसराज चौधरी अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

# जेडी कान्वेंट में हुआ स्वागत

खेतासराय। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन पांचू राम मौर्य का खेतासराय कस्बे में भव्य स्वागत किया गया। कस्बा के जेडी कन्वेंट स्कूल में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में श्री मौर्य को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम और बुके दे कर विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती गीता मौर्य, डॉ चंद्रजीत मौर्य द्वारा किया गया।
अपने संबोधन में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री मौर्य ने कहा कि इस परिवार और विद्यालय शिक्षण संस्थान से मेरा बहुत पुराना संबंध है। इस शिक्षण संस्थान को प्रगति के रास्ते पर ले चलने के लिए मेरा आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा। इस मौके पर बीजेपी नेता आचार्य कृष्ण मुरारी मौर्य, शिवाजी मौर्य, इंद्रजीत सिंह मौर्य,  कार्तिकेय मौर्य, सार्थक मौर्य, राकेश राजभर अन्य  मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

करवा चौथ: सुहागिनों ने अर्घ्य देकर किया ब्रत का पारण

करवा चौथ: सुहागिनों ने अर्घ्य देकर किया ब्रत का पारण पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता तहलका 24x7              ...

More Articles Like This