सेवा पर्व कार्यक्रम पर शिव मंदिर प्रांगण में चला पौधरोपण व सफाई अभियान
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
शाहगंज रेंज के अन्तर्गत गुरुवार को क्षेत्रीय वन अधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में सेवा पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खेतासराय-खुटहन मार्ग स्थित ऋषि तालाब के शिव मंदिर प्रांगण में पौधरोपण व सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन वसीम अहमद रहे। उन्होंने शिव मंदिर प्रांगण में कनक, चम्पा आदि का पौधा रोपित कर अभियान की शुरुआत की, इन दौरान लोगों ने प्रांगण की सफाई कर विभिन्न पौधों का रोपण किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि सेवा पर्व के अंतर्गत पौधरोपण एवं सफाई जैसे कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ाना और स्वच्छता की भावना को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने और पर्यावरण के संवर्द्धन हेतु पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए।

इस अवसर पर ईओ अलका मौर्या, एफपीओ गोपाल गौशाला प्रबंधक अवधेश कुमार पाण्डेय, शिव मंदिर समिति के शांति सागर, सतीश कुमार, विजय कुमार, सभासद अमित कुमार आदि मौजूद रहे।