स्कॉर्पियो और इंडिका कार की टक्कर में 6 घायल
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के हिसामपुर गांव के पास जौनपुर से आ रही स्कॉर्पियो और बनारस की तरफ से आ रही टाटा इंडिका कार की आमने-सामने टक्कर में छह लोग घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बताया जाता है कि जौनपुर की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो और बनारस की तरफ से आ रही टाटा इंडिका में सवार लोग घायल हो गए हैं। टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की तरफ गए और बचाव और राहत का कार्य किया। एक घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से जबकि पांच घायल टेंपो से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। मौके पर पहुंची जाफराबाद पुलिस ने रास्ते को साफ कर आवागमन शुरू कराया।







