26.1 C
Delhi
Tuesday, November 4, 2025

स्लो सायकिल रेस में फैरी व सौरभ, बाइक रेस में आकाश रहे विजेता 

स्लो सायकिल रेस में फैरी व सौरभ, बाइक रेस में आकाश रहे विजेता 

# सेन्ट जेवियर स्कूल की छात्रा यशीकरण को प्रतिभा सम्मान से किया पुरस्कृत 

शाहगंज, जौनपुर। 
एखलाक खान 
तहलका 24×7 
                कस्बे में स्लो बाइक और स्लो साइकिल रेस के जरिए यातायात जागरूकता का अभियान चलाया गया। सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी ने घासमंडी चौक पर आयोजित प्रतियोगिता के जरिए लोगों से धीमी गति से वाहन चलाने और सुरक्षित घर पहुंचने को जिम्मेदारी समझने की अपील की। प्रतियोगिता में 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। स्लो बाइक रेस में आकाश यादव, स्लो साइकिल रेस में सौरभ गौतम और फैरी अग्रहरि पहले स्थान पर रही।
स्लो साइकिल रेस के विजेता बालक और बालिका को पुरस्कार स्वरूप साइकिल दी गई। इस मौके पर सेंट जेवियर्स स्कूल की छात्रा यशीकरण को प्रतिभा सम्मान पुरस्कार भी दिया गया।अध्यक्ष राम अवतार अग्रहरि ने बताया कि यातायात सुरक्षा जागरूकता के लिए हर साल यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
जेसी सप्ताह चेयरमैन संदीप यादव ने बताया कि डायमंड जेसी सप्ताह के चौथे दिन आयोजित प्रतियोगिता में स्लो बाइक रेस का खिताब आकाश यादव ने सबसे धीमे बाइक चलाकर जीता। दूसरे स्थान पर विवेक यादव रहे। स्लो साइकिल रेस के बालिका वर्ग में फैरी अग्रहरि पहले, अंतिमा दूसरे और सीमा तीसरे स्थान पर रहीं। स्लो साइकिल रेस के बालक वर्ग में सौरभ गौतम पहले, तलहा दूसरे और रेहान अख्तर तीसरे स्थान पर रहे।
विजेताओं को मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा, अमृत अग्रहरि, दिनेश चंद्र गांधी और रविकांत जायसवाल ने अवार्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने कहा कि कार्यक्रम लोगों को धीरे और सुरक्षित चलने का संदेश देने में पूरी तरह सफल रहा। कार्यक्रम संयोजक कार्तिक अग्रहरि ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन दीपक जायसवाल, निर्भय जायसवाल, सौरभ सेठ ने किया।
कार्यक्रम में जेसी सप्ताह चेयरमैन संदीप यादव, अश्विनी अग्रहरि, पूर्व अध्यक्ष रवींद्र दुबे, आशीष जायसवाल, वीरेंद्र जायसवाल, आशीष प्रीतम, हिमांशु गुप्ता, रोहित गुप्ता, सुशील मोदनवाल, उज्ज्वल सेठ, सर्वेश अग्रहरि, अनूप सेठ, अनूप गुप्ता, आदित्य अग्रहरि, डॉ. बालाजी राव, विवेक सोनी, आयुष अग्रहरि, आर्यन अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This