36.7 C
Delhi
Thursday, April 25, 2024

सड़क निर्माण में बाधा डालने वाले के खिलाफ समाधान दिवस पर दिया गया पत्रक

सड़क निर्माण में बाधा डालने वाले के खिलाफ समाधान दिवस पर दिया गया पत्रक

# उपजिलाधिकारी कार्यालय पर वार्डवासियों ने किया प्रदर्शन

केराकत।
विनोद कुमार
तहलका 24×7
               मनबढ़ों ने सार्वजनिक सड़क बनाने से रोका तो प्रदर्शन करते वार्डवासी उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर समाधान दिवस में ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई की मांग की।केराकत टाऊन एरिया क्षेत्र अन्तर्गत मोहल्ला गोलावार्ड में आराजी नं. 139 में बनी सड़क जो खड़ण्जा लगने के लिए छोड़ी गयी थी उपजिलाधिकारी केराकत के आदेश से खड़ज्जा लगवाया गयाजिसमें जौनपुर केराकत मुख्य सड़क के किनारे से साइफन डाला गया थाउसे टूटने के कारण निकालकर नाली को भी पक्की बनवाया गया तथा नाली की टूटी साइफन उसी तरह सड़क पर छोड़ा दिया गया जिससे रास्ता जाम हो गया।जिसको हटवाने का कार्य किया जा रहा था।

मुख्य सड़क से खड़ण्जा लगाकर पीडब्ल्यूडी सीमांत अन्तर्गत जहां मिट्टी आदि रखी गयी थी।वार्डवासियों के अनुसार उसे हटाने व अधूरा खड़ण्जा लगाने का काम पुनः प्रारम्भ किया जा रहा था कि कस्बा केराकत के जयप्रकाश व हरिनाथ पुत्रगण इन्दर सड़क पर अपना अधिकार जमाते हुए जबरन काम रूकवा दिया गया।वार्डवासियों का आरोप यह भी है कि उक्त लोग जमीन पर अपना अधिकार जमा रहे है जबकि उनका आराजी नं. 131 सड़क के उत्तर तरफ स्थित है।दक्षिण की तरफ युक्त मार्ग से होकर लोग डाकखाना सुगमता से पहुंचते है। सड़क अधूरा होने से इस वक्त रास्ता जाम हो गया है।लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सम्पूर्ण निर्माण ना होने से बरसात के दिनों में पानी भर जाता है, गन्दगी से डेंगू बीमारी का खतरा बढ़ने का डर वार्डवासियों को सता रहा है।वार्डवासियों ने प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग रखी कि अधूरा कार्य पूरा कराने व मिट्टी तथा मलवा को हटवाकर खड़ण्जा का कार्य पूर्ण कराने व विपक्षीगण पर पाबन्द लगाने की कृपा करें। प्रदर्शन करने वालो में गोलावार्ड सभासद इंदु देवी, सभासद कार्यवाहक पंचम राम, पूर्व सभासद सत्यनरायन सेठ, एडवोकेट शारदा प्रसाद, अशोक सिंह, कृष्ण कुमार वर्मा, बल्लू साईं, दुर्गेश सेठ, इन्ताज अहमद, फुलसेद, राजेश सेठ, अजय सेठ, समसे आलम, सलाउद्दीन, मेंरान अहमद, मो. असलम शाह, मो आरिफ, फिरोज, अख्तर, डब्लू गुप्ता, जीतेंद्र साहू आदि मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37093264
Total Visitors
544
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या 

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या  # कहा क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता, अग्नि पीड़ितों से...

More Articles Like This