27.8 C
Delhi
Wednesday, April 17, 2024

हर्षोल्लास के साथ से मनाया गया 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

हर्षोल्लास के साथ से मनाया गया 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
            जनपद में 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी विधानसभा क्षेत्रों में, सभी विभागों के कार्यालयों में व समस्त मतदान केंद्रों पर मतदाता शपथ दिलाई गई। मुख्य कार्यक्रम टीडी इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण ने अतिर्थियों को बुके देकर मतदाता जागरुकता स्टीकर लगाकर स्वागत किया। जनक कुमारी इंटर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत व मतदाता जागरूकता गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर निर्वाचन आयोग का नया गीत “मैं भारत हूँ” प्रसारित किया गया। इस अवसर पर 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले नये बने मतदाताओं को वोटर कार्ड प्रदान किया गया। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ सदर विधानसभा से संगीता देवी, शशिकला सिंह, उर्मिला दुबे, भारतीय देवी, मल्हनी विधानसभा से रविन्द्र यादव, जफराबाद विधानसभा से खुशबू व अंगद यादव को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अतिथियों ने सम्मानित किया। इसके पूर्व रजा डी एम शिया इण्टर कालेज, नगर पालिका इण्टर कालेज, मोहम्मद हसन इण्टर कालेज, जनक कुमारी इण्टर कालेज, बीआरपी इण्टर कालेज, गुलाबी देवी इण्टर कालेज, राजा श्री कृष्ण इण्टर कालेज, टीडी महिला महाविद्यालय से कालेज के छात्र छात्राएं अपने कालेज से मतदाता जागरूकता रैली लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहाँ पर थीम- “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम” विषय पर- रंगोली, मेंहदी, पोस्टर, प्रतियोगिता आयोजित हुई।
अतिथियों ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये रंगोली, पोस्टर, तथा मेंहदी का अवलोकन किया तथा सरहना की। रंगोली प्रतियोगिता में टी.डी. इं. का. प्रथम, गुलाबी देवी बालिका इ. का. द्वितीय जनक कुमारी इण्टर कालेज तृतीय, बीआरपी इ. का. चतुर्थ स्थान पर रहे। मेंहदी प्रतियोगिता टी डी इन्टर कालेज प्रथम, जनक कुमारी इ. का. द्वितीय, बीआरपी इ. का. तृतीय, तथा पोस्टर में रिया यादव जनक कुमारी प्रथम व आदर्श यादव टीडी इ. का द्वितीय एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम जनक कुमारी इ. का. को पुरस्कार के रुप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने छात्र/छात्राओ, शिक्षकों, कर्मचारियों व उपस्थित अन्य लोगों को मतदाता शपथ दिलायी। इसी क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय सभागार में कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य की उपस्थिति में मतदाता शपथ दिलाई गयी। टी0डी0 इण्टर कालेज में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई तथा निर्वाचन साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 25 जनवरी 2011 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाना घोषित हुआ। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र की असली शक्ति आपका मत है इसलिए इसके प्रति जागरूक बने और अपने मत का उपयोग जरुर किया करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुनील कुमार ने कहा कि हर मतदाता को गर्व करना चाहिए कि उसे मतदाता के रुप में महत्वपूर्ण अधिकार प्राप्त है, इसलिए 18 वर्ष आयु पूरी करने के बाद मतदाता अवश्य बने। आभार प्रधानाचार्य वीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। संचालन जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया।
     इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नेहा मिश्रा, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ब्रजेश चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य, डा जंग बहादुर सिंह, डॉ सुभाषचंद्र सिंह, डॉ उदयभान सिंह, डॉ सुनील सिंह, सलमान शेख, डॉ रमेश चन्द्र सिंह, डॉ सजीव चौबे, संयुक्त लता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37012078
Total Visitors
460
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

पूर्व सांसद के गनर रहे अनीस खान की हत्या

पूर्व सांसद के गनर रहे अनीस खान की हत्या  जौनपुर।  सौरभ आर्य  तहलका 24x7            पूर्व सांसद धनंजय सिंह...

More Articles Like This