22.1 C
Delhi
Saturday, October 25, 2025

हादसे को दावत देता सड़क किनारे रखा खुला ट्रांसफार्मर

हादसे को दावत देता सड़क किनारे रखा खुला ट्रांसफार्मर

खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
             क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित खुटहन रोड मोड़ पर लगा ट्रांसफार्मर इन दिनों राहगीरों और दुकानदारों के लिए जान का खतरा बना हुआ है। बिजली विभाग की घोर लापरवाही से ट्रांसफार्मर बिना किसी सुरक्षा घेरे और चेतावनी बोर्ड के खुले में स्थापित है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थान से रोजाना सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है। बच्चों के स्कूल जाने का भी ये प्रमुख रास्ता है। टैक्सी स्टैंड भी है, जहां बराबर यात्रियों की भीड़ होती है।
ऐसे में खुले तार और अव्यवस्थित वायरिंग से किसी भी वक्त अनहोनी हो सकती है। बारिश के दिनों में तो यह खतरा और बढ़ जाता है, क्योंकि करंट फैलने की संभावना बनी रहती है। राहगीरों और दुकानदारों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। ट्रांसफार्मर के आसपास मिट्टी का ढेर और बिखरे तार स्पष्ट रुप से दर्शाते हैं कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है।
लोगों ने सवाल उठाया कि क्या बिजली विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है?स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की है कि ट्रांसफार्मर को ऊंचाई पर रखकर चारों ओर सुरक्षा घेरा व चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, वायरिंग को व्यवस्थित किया जाए। ताकि किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके।एसडीओ सौरभ मिश्रा ने बताया की मामले की जानकारी नहीं है, मौके पर टीम भेज स्थिति की जांच कराकर उसका समाधान किया जाएगा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

गो-तस्करी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार

गो-तस्करी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार # आर्टिका कार में मिले दो बछड़े खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This