10 दिन में दरिंदों के लिए मौत की सजा तय करेंगी सीएम
# बंगाल बंद के बीच ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान
कोलकाता।
तहलका 24×7
महिला डॉक्टर से दरिंदगी के बाद देशभर में गुस्सा थम नहीं रहा है। जगह-जगह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। हैवानियत के विरोध में बीजेपी ने आज बंगाल बंद का आह्वान किया था।बंगाल बंद के बाद कई जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प होने की खबरें सामने आई हैं।
वहीं, बवाल के बीच अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ी घोषणा की है। ममता बनर्जी ने कहा कि अगले सप्ताह विधानसभा में रेप के मामलों में दोषियों को मृत्युदंड दिए जाने वाला बिल पारित करवाया जाएगा। 10 दिन के भीतर सजा सुनिश्चित करने के लिए कानून में संशोधन किया जाएगा।